पाटन। महुदा। जनपद सदस्य दामिनी राकेश साहू ने बताया कि पाटन ब्लॉक के सिर्फ महुदा गांव में करूभात यह आयोजन होता है। करू भात के आयोजन में महुदा की महिलाओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जो देर रात तक चला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी। तिजाहरिन दीदी, बहिनी बहुत अनेक संख्या में पहुंचे जिससे ग्राम पंचायत महुदा में रौनकता / हर्ष उल्लास का माहौल है.
दामिनी राकेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक,जनपद सदस्य दामिनी राकेश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत महुदा रेणुका बल्लू गजेंद्र, और क्रिकेट संघ महुदा एवं समस्त ग्राम वासी महुदा सहित आसपास के नागरिक गण जे उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




