अम्लेश्वर। पाटन। सरकार के द्वारा चलाई जा रही मोर संगवारी योजना की जानकारी अमलेश्वर तथा पाटन ब्लॉक के स्थानीय स्कूलों में दी जा रही है। इससे होने वाले फायदे और समय की बचत को शिविर के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं को समझाया जा रहा है।
मोर संगवारी योजना के चुम्मन सिंगौर ने बताया कि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की कमी के कारण बच्चों को स्कॉलरशिप प्राप्त करने में भारी परेशानी हो रही थी। मोर संगवारी योजना के माध्यम से स्कूलों में जाकर बच्चों और अभिभावकों को योजना की पूरी जानकारी दी, ताकि हर जरूरतमंद छात्र इसका लाभ उठा सके।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा संचालित आम जनता के लिए जो सरकारी प्रमाण पत्र, आय, जाति,निवास, आधार कार्ड,स्कॉलरशिप, स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन योजना आदि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ अधिक से अधिक नागरिक ले सकते हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




