तेलंगाना से दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने घर में चोरी करने आए चोर से लड़कर अपनी साहस का परिचय दिया. यह घटना राज्य के राजन्ना सिरसिला जिले के वेमुलावाड़ा शहर में हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे महिला के परिवार ने आंगन में लगाया था. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला चोर द्वारा चाकू के वार को डट कर मुकाबला कर रही है, लुटेरे से बचने के लिए हर संभव प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है. महिला का नाम पिल्ली श्रीलता बताया जा रहा है. महिला उस समय घर में अकेली है, फुटेज में गड़बड़ी की आवाज सुनकर बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन जैसे ही वह जांच करने के लिए बाहर जाती है, उसे घर की दीवार के पीछे एक चोर छिपा हुआ दिखाई देता है.
Watch Telangana Woman's Courageous Fight Against Armed Robber Goes Viral 👇💪#Telangana #Woman #India #Viral #News pic.twitter.com/SiA9kcQGbY
— Free Press Journal (@fpjindia) August 14, 2023
About The Author






