देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. सरकर द्वारा सोमवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.44 फीसदी हो गई. जो जून में 4.87 फीसदी थी. जुलाई में खुदरा महंगाई दर आरबीआई की ओर से तय महंगाई के बैंड दो से 6 फीसदी के दायरे से बाहर निकल गई है: सब्जियों खासकर टमाटर समेत खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर बढ़ी है. यानी देश में तेजी के साथ बढ़ते महंगाई सेस लोगों को जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. यानी आम लोगों को अपने गहर चलाने के लिए और अधिक समय कमरतोड़ मेहनत करनी पड़ेगी.
#Inflation pic.twitter.com/Y5ePluq911
— NDTV (@ndtv) August 14, 2023
About The Author






