रूस के मखाचकाला में एक गैस स्टेशन में भीषण धमाका हो गया है. इस धमाके में तीन बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 66 लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इस घटना में 66 लोग घायल हैं, इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. दागिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घायलों में 13 बच्चे भी शामिल हैं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक, आग 600 वर्ग मीटर तक फैल गई थी. आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को साढ़े तीन घंटे से अधिक समय लगा।
BREAKING – Russia: A powerful explosion at a service building of a gas station close to an oil depot in the city of Makhachkala, Dagestan. pic.twitter.com/3EapsxcPYo
— Jack Straw (@JackStr42679640) August 15, 2023
घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, दागिस्तान के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने बताया कि घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता पहुंचाई जा रही है. रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, आठ में से दो ईंधन टैंक फट गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी.
About The Author






