शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट करने से लोग काफी रिटर्न कमा सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करना काफी जोखिम भरा भी रहता है. बाजार में इंवेस्टमेंट करने से पहले कई चीजों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है. शेयर बाजार में इंवेस्मेंट करोड़ों लोग करते हैं लेकिन हर कोई बढ़िया रिटर्न नहीं कमा पाता है तो वहीं चंद लोग ही शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न कमा लेते हैं. कई बार ये रिटर्न करोड़ों और अरबों में भी देखने को मिला है. बाजार में कई ऐसे इंवेस्टर्स भी मौजूद हैं, जिन्होंने शेयर बाजार में कम रुपयों से शुरुआत करके अरबों की दौलत कमाई है. इसमें राकेश झुनझुनवाला भी शामिल हैं. ऐसे में आज हम उन्हीं चंद लोगों की खास टेक्निक के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने शेयर मार्केट से अरबों रुपयों की संपत्ति कमाई है. आइए जानते हैं…
*लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट – पैसा एक दिन में ही नहीं बनता. इसके लिए कई बार वर्षों तक इंतजार भी करना पड़ता है. ऐसे में जब भी शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करें तो हमेशा लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिहाज से ही इंवेस्टमेंट करें.
*ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनियों को पहचानें – हमेशा उन कंपनियों के शेयर चुनें, जिनमें ग्रोथ की संभावना है. अरबों रुपयों शेयर बाजार से कमाने वाले लोगों का अगर पोर्टफोलियों देखेंगे तो इसमें कई कंपनियां ऐसी होंगी, जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसे में बेहतर कंपनियों को चुनने की कोशिश करें.
*पोर्टफोलियो बनाकर रखें – जब भी इंवेस्टमेंट की बात आती है तो अपना इंवेस्टमेंट एक ही कंपनियों के शेयर में या एक ही सेक्टर में ना करें. अपने शेयरों का एक पोर्टफोलियो बनाकर रखें, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के शेयर होने चाहिए, ताकी नुकसान की स्थिति से भी बचा जा सके.
*रेगुलर इंवेस्टमेंट करते रहें – अगर कभी-कभी मन गया और इंवेस्टमेंट कर दिया तो उससे कुछ खास रिटर्न नहीं मिलने वाला है. इंवेस्टमेंट रेगुलर करना होगा, तभी बढ़िया रिटर्न कमाया जा सकेगा.
About The Author






