भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया है। वहीं शारदा चौक पर चक्काजाम किया। विधायक अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। नगर निगम में 1327 करोड़ से अधिक की राशि से क्या काम हुआ है, आखिर कहां गए ये पैसे, कौन खा गया इन पैसों को। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल से नगर निगम का विकास अवरुद्ध हो गया है। मुख्यमंत्री शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए चार बार विधानसभा में बोल चुके हैं। और बाहर कार्यक्रमों में बोल रहे हैं, पर इस सड़क के लिए उनके पास पैसा नहीं है। नगरीय प्रशासन मंत्री कहते है कि पीडब्ल्यूडी बनाएगा लेकिंन शहर में चारों तरफ आतंक व्याप्त है। रायपुर में जुआ और सट्टा चल रहा है। शहर में चारों तरफ सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। भारतीय जनता पार्टी लगातार रायपुर शहर की समस्याओं के लिए आवाज उठा रही है, पर सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 15 साल में हुए विकास को कांग्रेस ने पौने पांच साल में चौपट कर दिया है। अब सरकार बदलने का वक्त आ गया है। कांग्रेस का पंजा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास में बाधक बन रहा है। अब इस क्रूर पंजे को सत्ता से उखाड़ फेंकना ह
About The Author






