गरियाबंद :- पेयजल के लिए बोरिंग को मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने बरसते पानी में नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया. परिस्थिति को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के कहने पर ग्रामीणों की समस्या को हल करने मौके पर एसडीएम पहुंचे.
यह भी पढ़ें : अम्लेश्वर पालिका के डस्टबिन का बुरा हाल, कहीं डिब्बे गायब तो, कहीं सिर्फ एंगल ही बचा
देवभोग ब्लॉक में माहुलकोट के आश्रित ग्राम बोईरपारा के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने पेयजल के लिए बोरिंग लगाने की मांग की थी, लेकिन मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीण महिला-पुरुष हाइवे पर पहुंचे और साथ लाए बर्तन को कतार से लगाकर सड़क जाम कर दिया. बीते तीन दिनों से हो रही बारिश की परवाह किए बगैर ग्रामीण सड़क पर जमे हुए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने एसडीएम तुलसीदास से विषय पर चर्चा की. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष ने बोरिंग खुदवाने का भरोसा दिया.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






