दुर्ग :- आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को भिलाई के सूर्या मॉल स्थित सबसे फेमस बार लिस्टोमनिया में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक पाया गया। इसके साथ ही यहां लूज बॉटल मिली, जिससे शराब में मिलावट किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। सहायक आयुक्त नवीन प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में संभागीय उड़नदस्ता टीम लगातार दुर्ग जिले में छापामार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार 30 जून को भी टीम ने टीआई सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमनिया बार में छापेमारी करके वहां के स्टॉक को चेक किया।
उड़नदस्ता की टीम ने लिस्टोमनिया बार में 62 पेटी शराब आउट ऑफ स्टॉक होने पर जब्त किया। इस बार के पास एफएल 3 क का लाइसेंस है। इसके तहत ये केवल आबकारी विभाग से आबंटित शराब ही वहां बेच सकता है। टीम ने जब छापा मारा तो यहां 696 बोतल शराब दूसरे जगह की मिली। इसके साथ ही कई बोतल में सील तो लगी थी, लेकिन उनका ढक्कन लूज था, इससे यहां शराब में मिलावट करके परोसे जाने की भी आशंका जताई गई है। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब जब्त कर वहां के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। टीम मामले की जांच कर रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






