
कवर्धा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां SIB (स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच) में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह मेरावी पर पुलिस भर्ती के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित युवकों की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मेरावी ने बेरोजगार युवकों को पुलिस विभाग में भर्ती करवाने का झांसा दिया था। उसने खुद को प्रभावशाली बताते हुए दावा किया कि SIB में उसके उच्च स्तर पर मजबूत संपर्क हैं, जिनके माध्यम से वह भर्ती करवा सकता है। इस भरोसे में आकर दो युवकों ने किस्तों में कुल 16 लाख रुपये उसे दे दिए।
समय बीत जाने के बावजूद न कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई और न ही नियुक्ति मिली। जब पीड़ित युवकों ने अपनी राशि वापस मांगी, तो आरक्षक ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और उल्टा उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इससे डरकर दोनों युवकों ने कवर्धा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
घटना के उजागर होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि मामला स्वयं एक विभागीय कर्मचारी द्वारा की गई ठगी से जुड़ा है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह न केवल पीड़ितों के लिए न्याय की चुनौती है, बल्कि पुलिस विभाग की साख के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।