
मोहला। CM साय ने सीतागांव की जनता की समस्या सुनी। X पोस्ट कर सीएम साय ने बताया, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, यही तो है सुशासन तिहार।
आज सुशासन तिहार अंतर्गत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचा। आमजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपी। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर, उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
संवाद से समाधान के इस महापर्व में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।