भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) के जीवन बीमा कारोबार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है.बीमा नियामक ने कहा कि एसबीआई लाइफ तत्काल प्रभाव से पॉलिसीधारकों की संपत्ति से समर्थित SILIC की लगभग दो लाख पॉलिसियों की पॉलिसी देनदारियों को अपने हाथ में ले लेगा। IRDAI के मुताबिक उसने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SILIC) के सभी पॉलिसीधारकों के लिए सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने को जरूरी कदम उठाए हैं. इसके साथ ही एसबीआई लाइफ को SILIC के पॉलिसीधारकों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. इसके जरिए SILIC के पॉलिसीधारकों के हर सवालों जवाब देने की कोशिश की जाएगी.
एसेट और देनदारी अब एसबीआई लाइफ की
इरडा के निर्देश के मुताबिक संकट का सामना कर रही सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की सभी एसेट एसबीआई लाइफ को ट्रांसफर होंगी. इसी के साथ कंपनी की देनदारियों की जिम्मेदारी भी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की होगी. यानी कि इन पॉलिसियों का क्लेम नियम-शर्तों के मुताबिक अब एसबीआई लाइफ ही करेगी.
2 लाख कस्टमर्स को होगा फायदा
सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस ने साल 2004 में बीमा सेक्टर में काम करना शुरू किया था. कंपनी के 2 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को बीमा पॉलिसियां बेची हैं. इसके बाद साल 2017 में सहारा समूह को लेकर वित्तीय चिंताएं शुरू हो गई और कंपनी के कामकाज की देखरेख के लिए इरडा ने एक एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया. इसी के साथ कंपनी पर किसी भी तरह का नया बीमा करने को लेकर रोक लगा दी गई.
इरडा ने तब भी एसबीआई लाइफ को कंपनी की पॉलिसियां ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. लेकिन सेबी और सहारा केस के चलते ये मुमकिन हो नहीं सका. अब जब केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के निवेशकों का पैसा लौटाने की पहल शुरू की है. तब इरडा ने एक बार फिर एसबीआई लाइफ को पॉलिसी ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं.
सिर्फ पॉलिसी का ट्रांसफर, मर्जर नहीं
इरडा के निर्देश शुक्रवार देर शाम में आए थे. इसके बाद कंफ्यूजन पैदा हुआ कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मर्जर एसबीआई लाइफ में होने जा रहा है. इस पर एसबीआई लाइफ ने साफ किया है कि कंपनी के पास सहारा इंडिया लाइफ की सिर्फ बीमा पॉलिसियां ट्रांसफर होंगी, ना कि उसका मर्जर होगा. एसबीआई लाइफ ने सहारा इंडिया की बीमा पॉलिसी के ट्रांसफर का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18002679090 और ईमेल saharalife@sbilife.co.in जारी किया है.
About The Author






