बस्तर संभाग। छत्तीसगढ़ सरकार के गृह (पुलिस) मंत्रालय की ओर से परिवीक्षा अवधि पूरी कर चुके 09 उपपुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों को नई पदस्थापना बस्तर संभाग में करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहकर प्रशिक्षण ले रहे उपपुलिस अधीक्षकों सौरभ उईके, राहुल शर्मा, सुश्री नुपुर उपाध्याय, सुश्री गरिमा दादर, प्रशांत देवांगन, मनीष रात्रे, सुश्री दीपमाला कुर्रे, आशीष नेताम एवं मनोज कुमार मंड़ावी की नई पदस्थापना बस्तर संभाग के कांकेर, सुकमा नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों में अस्थाई रूप में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है, जहां वे अपनी सेवाएं देगे।
About The Author






