मुंबई :- महाराष्ट्र के एक युवक ने 10 असफल प्रयासों के बाद कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पास करके दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की मिसाल कायम की. महाराष्ट्र के बीड शहर के कृष्ण नामदेव मुंडे ने दिखाया कि कैसे अथक प्रयास सफलता की ओर ले जाते हैं. कृष्णा ने न केवल अपनी कक्षा 10 की परीक्षा पास की, बल्कि उसने अपने पूरे गाँव को प्रेरित किया और अपने परिवार को खुशियाँ दीं. उनकी उपलब्धि का जश्न भव्य जुलूस और ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया गया. इसके पहले कृष्णा को दस बार निराशा हाथ लगी थी, लेकिन उसने फिर भी हार नहीं मानी. 2018 से कक्षा 10 की परीक्षा पास करने की कोशिश कर रहे कृष्ण के प्रयासों ने आखिरकार इस साल रंग दिखाया.
कृष्णा के पिता नामदेव मुंडे ने बताया कि कैसे परिवार ने उसके इस पूरे सफर में उसका साथ दिया. उन्होंने बताया कि वह 5 साल में 10 प्रयासों के बाद पास हुआ है. लेकिन मैं फीस जमा करता रहा, क्योंकि मैं उसे हर अवसर देना चाहता था.” परली तालुका के रत्नेश्वर स्कूल के छात्र कृष्णा पहले इतिहास विषय में फेल हो गए थे. हालांकि, इस साल वे अपने सभी विषयों में पास हो गए.
जैसे ही महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम 2024 घोषित हुआ, कृष्णा के पिता ने जुलूस निकाला. ग्रामीण ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुए और कृष्णा को अपने कंधों पर भी उठाया. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने सोमवार को SSC (कक्षा 10) के परिणाम घोषित किए, जिसमें 95.81 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए. छात्राओं ने छात्रों से 2.56 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त किया है. जबकि 2023 में 95.87 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं थी, जबकि 92.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






