नई दिल्ली :- Quick Commerce स्पेस तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इस मार्केट में कई ब्रांड्स पहले से मौजूद हैं. फिलहाल इस कैटेगरी में Blinkit, BigBasket, Instamart और Zepto जैसे ब्रांड हैं. ये कंपनियां अभी बड़े शहरों में ही अपनी सर्विस ऑफर करती है. वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी क्विक मार्केट में एंट्री की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो Reliance Jio Mart जल्द ही इस मार्केट में रि-एंट्री कर सकता है. हालांकि, कंपनी शुरुआत में 7 से 8 शहरों में ही फोकस करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1000 शहरों तक पहुंचाया जाएगा. कंपनी दिल्ली-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में इस सर्विस को जल्द शुरू कर सकती है.

कौन से मॉडल को फॉलो करती हैं दूसरी कंपनियां…?
JioMart की भावी प्रतिद्वंद्वी जैसे ब्लिंकिट, बिगबास्केट, इंस्टामार्ट और ज़ेप्टो डार्क स्टोर मॉडल को फॉलो करते हैं. हालांकि, JioMart Reliance रिटेल के व्यापक नेटवर्क का फायदा उठाकर 18,000 से अधिक स्टोर्स और फुलफिल्मेंट सेंटर्स से ऑर्डर पूरा करेगा. Reliance का यह नया प्लान ऐसे समय में आ रहा है जब वॉलमार्ट का फ्लिपकार्ट भी क्विक कॉमर्स स्पेस में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है. क्विक कॉमर्स सर्विस ने मिलेनियल्स और जेन जेड के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है.
अब 30 मिनट में घर आएगा राशन :-
ईटी की एक खबर के मुताबिक अब जियोमार्ट सिर्फ 30 मिनट के अंदर अपने ग्राहकों राशन और अन्य सामान की डिलीवरी करने की प्लानिंग कर रहा है. अभी ब्लिंकइट, स्विगी और जेप्टो जैसी कंपनियां 10 से 15 मिनट में सामान की डिलीवरी करती हैं. जबकि टाटा ग्रुप की बिग बास्केट नाउ 30 मिनट के अंदर राशन एवं अन्य सामान की होम डिलीवरी करती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज इसके लिए अपने जियोमार्ट के नेटवर्क के साथ-साथ Reliance रिटेल के स्मार्ट बाजार जैसे नेटवर्क का भी इस्तेमाल करेगी. अभी जियोमार्ट अपने कस्टमर्स को अगले दिन की शेड्यूल डिलीवरी का ऑप्शन देती है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






