
बीजापुर:– नेशनल हाईवे 63 कर्रेमरका के समीप शाम 7 बजे के लगभग ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत होने फूल्लोड का ग्रामीण युवक राजू कतलाम (27) की मौके पर मौत हो गई। राजू कतलाम अपने बीमार भाई से मिलकर दंतेवाड़ा से वापस घर आ रहा था। साथी ग्रामीण ने बताया कि ट्रेक्टर चालाक ने गलत साईड पर आकर ठोकर मार दिया। जिससे राजू को सिर पर गंभीर चोंट पहुंचीं। और मौक पर दम तोड़ दिया।
*विधायक विक्रम मंडावी ने की ग्रामीणों को मदद।*
बीजापुर से वापस लौटते समय विधायक विक्रम मंडावी ने इस घटना को देख तत्काल भैरमगढ़ व जांगला थाना फ़ोन कर ग्रामीणों को मदद पहुंचाई। विधायक विक्रम स्वयं घटना स्थल पर रात 8, बजे तक मौजूद रहकर मृतक ग्रामीण के शव को भिजवाया। तथा परिजनों से हर संभव का भरोसा दिलाया। मामले पर जांगला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।