
काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। कहते हैं जब अपने नहीं होते तो उनके बताए हुए रास्ते उनके दी हुई सीख से ही हम आगे बढ़ते हैं और उनकी यादों को जीवित रखने का प्रयास करते हैं। नेक रास्ते पर चलकर की उसे पुण्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होती है।
इसी क्रम में अम्लेश्वर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने कहा कि पापा स्व. हुमन लाल साहू बहुत बढ़िया समाज सेवी,अच्छे वक्ता ,पूर्व में ग्राम के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्ति और हमेशा समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहे हैं।आने वाले समय की परिस्थितियों को देखते हुए राजधानी रायपुर में होलसेल मेडिकल का काम अपने दम पर प्रारंभ किया। तत्कालीन समय में विषम परिस्थितियों में गांव में रहते हुए भी शहर में होलसेल मेडिकल जैसा व्यापार करना अपने आप में साहसिक एवं प्रेरणा देने वाला कदम था जिससे गांव वालों को भी अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए प्रेरणा मिली तथा गांव के पढ़े लिखे लोग भी व्यापार के क्षेत्र में आगे आने लगे। उस जमाने में यह कार्य साधारण नही था लेकिन अपने सहज और सरल स्वभाव से इसे साधारण बना लिया। ताकि गांव वालों को दवाइयां की जरूरत सही समय पर प्राप्त हो इसका भी उन्होंने उचित प्रबंध किया था इसके साथ ही साथ समाज सेवा भी करते रहे।
उन्हीं की प्रेरणा से हर साल गर्मी में 21 मई को उनकी पुण्यतिथि पर राहगीरों को शीतल शरबत पिलाकर बाबूजी को याद किया जाता है। ओम प्रकाश साहू ने आगे बताया कि भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को थोड़ी शीतलता प्रदान करने के लिए शीतल पेयजल तथा शरबत पिलाकर सेवा करते आ रहें हैं विगत 4 वर्षों से उनके पुण्यतिथि पर यह आयोजन हर साल होते आ रहा है।
उन्होंने बताया कि बाबूजी के निधन के पश्चात उनके पुण्य स्मृति में तहसील साहू संघ पाटन को मृत्यु भोज में कलेवा के बदले में वाटर कूलर उनके पुण्य स्मृति में हमारे परिवार द्वारा दिया गया था। यह एक छोटा सा प्रयास समाज के लिए उनकी ओर से है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm