
रायपुर :- राजधानी के तिल्दा क्षेत्र से सट्टा कारोबार से जुड़े एक बड़े नाम बज्जू शर्मा को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बज्जू शर्मा के तीन अलग-अलग बैंक खातों में 50 लाख रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन पाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बज्जू शर्मा लंबे समय से इलाके में सट्टा गतिविधियों को संचालित कर रहा था।
हाल ही में उसकी गतिविधियों को लेकर क्राइम ब्रांच को पुख्ता इनपुट मिला, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि बज्जू शर्मा कई अन्य सटोरियों के साथ संपर्क में था और पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच उसकी बैंक डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्ड्स और संपर्कों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे सट्टा रैकेट का खुलासा हो सकता है। मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm