नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को संविधान के निर्माता बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे संविधान के शिल्पकार बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
इस अवसर उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ज्ञान और विलक्षणता के प्रतीक डॉ. आम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी राष्ट्र के कल्याण के लिए कार्य किया और ज्ञान की अलख जगाई। समाज वंचित समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, और सघर्ष करो’- का मूलमंत्र समाज के लिए सदा उपयोगी रहेगा। कानून के शासन में उनकी अडिग आस्था और सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए प्रतिबद्धता हमारे लोकतंत्र का संबल है।
आइए इस अवसर पर हम आम्बेडकर के आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लें और एक समतावादी और समृद्ध राष्ट्र और समाज बनाने के लिए आगे बढ़ते रहें।
About The Author






