भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके प्रखर विचारों से संपूर्ण मानवता के कल्याण का दीपक प्रदीप्त रहेगा।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी, सामाजिक क्रांति के संवाहक, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन है। उनके प्रखर और ओजस्वी विचारों के तेजस्वी प्रकाश से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं, सम्पूर्ण मानवता के कल्याण का दीप युगों-युगों तक प्रदीप्त रहेगा।
श्री चौहान ने इस अवसर पर निजनिवास में सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया और राष्ट्र के विकास में दिए गए अमूल्य योगदान का सादर स्मरण किया।
About The Author






