भारत vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट :- विशाखापट्नम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है. बीते कुछ दिनों से लगातार खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पर टीम से बाहर होने की तलवार लटकने लगी थी. लेकिन इस शतक के साथ उन्होंने टीम में अपनी जगह बचाई है और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
बता दें कि, टेस्ट करियर का यह 22वां मैच खेल रहे शुभमन शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में पहले श्रेयस अय्यर और फिर अक्षर पटेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. उन्होंने 60 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया था. गिल 147 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के सहारे 104 रन की पारी खेलकर शोएब बशीर का शिकार बने. नंबर तीन पर गिल का यह पहला शतक है. वहीं, घर में उन्होंने दूसरा शतक लगाया है. इससे पहले गिल का आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था.
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल :-
24 साल के शुभमन गिल ने इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बना लिया है. गिल ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 24 साल की उम्र में 10 इंटरनेशनल शतक हैं. गिल से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही 24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगा पाए थे.
सचिन तेंदुलकर ने 25 साल की आयु पूरे होने से पहले 273 पारियों में 30 शतक लगा दिए थे. वहीं, विराट कोहली ने 163 पारियों में 21 शतक लगाए थे. आपको बता दें कि गिल ने वनडे इंटरनेशल में सात और टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगाया हुआ है.
6 साल बाद नंबर-3 पर किसी बल्लेबाज ने ठोका शतक :-
गिल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पहली बार शतक लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने एक खास कारनामा भी किया है. सात साल बाद नंबर तीन के बल्लेबाज ने भारत में टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. आखिरी बार साल 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने यह कारनामा किया है. तब पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में शतकीय पारी खेली थी.
गिल ने आलोचकों के मुंह पर जड़ दिया ताला :-
इस शतक के साथ शुभमन गिल ने जबरदस्त वापसी कर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. 11 महीने बाद गिल ने टेस्ट में शतक लगाया है. इस दौरान पिछली 12 पारियों मे उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था. वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 34 रन की पारी खेली थी. गिल का बल्ला साउथ अफ्रीकी दौरे पर भी खामोश रहा था, वहीं वेस्टइंडीज दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.

अनिल कुंबले ने गिल पर उठाए थे सवाल :-
हाल में गिल के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी सवाल उठाए थे. कुंबले ने कहा था कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली. ऐसे में उम्मीद है सेलेक्टर्स अगले 3 मैचों में टीम इंडिया में बदलाव के बारे में जरूर सोचेंगे. वहीं रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान गिल के बारे में कहा था कि आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पुजारा बाहर इंतजार कर रहे हैं. उनका रणजी में फॉर्म शानदार रहा है.
About The Author






