इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 समाप्त होने के बाद रैंकिंग में भूचाल आ गया है। भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना से बादशाहत छिन गई है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट अब नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। वोल्वार्ड्ट के खाते में फिलहाल 814 रेटिंग अंक हैं। यह उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग है। मंधाना 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। वोल्वार्ड्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (169) और भारत के विरुद्ध फाइनल में शतक ठोका था। भारतीय महिला टीम ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।
वोल्वार्ड्ट ने वर्ल्ड कप में 9 मैचों में रिकॉर्ड 571 रन। यह टूर्नामेंट के एक संस्करण में सर्वाधिक रन हैं। वहीं, मंधाना टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजी रहीं। उन्होंने नौ मैचों में 434 रन जोड़े, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल में 24 जबकि फाइनल में 45 रनों की पारी खेली। भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉप-10 में एंट्री मारी है। वह 658 अंकों के साथ दसवें पायदान पर हैं। जेमिमा ने सेमीफाइनल (नाबाजद 127) में बेहतरीन शतक लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उनके बल्ले से खिताबी मुकाबले में 24 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी संयुक्त रूप से सातवें (669) स्थान पर पहुंच गईं।
न्यूजीलैंड की दिग्गज सोफी डिवाइन के भी 669 अंक हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद वनडे फॉर्मट से संन्यास की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफील्ड ने 13 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग (637) हासिल की है। भारतीय कप्तान हमनप्रीत कौर (634) संयुक्त रूप से 14वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड की एमी जोन्स के भी 634 अंक हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका की मारिजान कप्प अब सोफी एक्लेस्टोन (747) को शीर्ष स्थान से हटाने के सबसे करीब पहुंच गई हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। कप्प दो स्थान ऊपर चढ़कर 712 की रेटिंग पर पहुंच गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (छठे) और किम गार्थ (सातवें) एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-10 में आ गई हैं। दो नॉकआउट मैचों में तीन विकेट लेने वाली भारतीय स्पिनर श्री चरणी सात स्थान की छलांग लगाकर 23वें (511) स्थान पर चली गईं। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंडर रैंकिंग (392) में सुधार किया है। वह सेमीफाइनल और फाइनल में सात विकेट और 82 रन बनाने के बाद सदरलैंड (388) को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क (262) टूर्नामेंट में अपने अंतिम दो मैचों में तीन विकेट लेने की बदौलत दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर आई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने
About The Author






