2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. राधामोहन अग्रवाल और संजय बांदी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. जबकि सीटी रवि और डी पुरुंदेश्वरी को हटाया गया है. उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव के पदों पर भी फेरबदल किए गए हैं. नड्डा की नई टीम में सरोज पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने निम्नलिखित केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है- pic.twitter.com/oG7URwnu0Z
— BJP LIVE (@BJPLive) July 29, 2023
About The Author






