अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाइटन के शेयर (Titan share) पर फोकस रख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, टाइटन के शेयर में तेजी आने वाली है और इसकी कीमत 3200 रुपये के पार जा सकती है। टाइटन के शेयर आज गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 3,109.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Prabhudas Lilladher ने टाइटन के शेयरों पर 3242 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उन्होंने लिखा है, हम संरचनात्मक रूप से सकारात्मक बने हुए हैं, लेकिन हाल ही में स्टॉक की कीमत में बढ़ोतरी के बाद हमारी रेटिंग को खरीदें से घटाकर एक्युमुलेट कर दिया गया है। टाटा समूह की कंपनी- टाइटन के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने डाउनग्रेड दिया है। कंपनी ने स्टॉक की रेटिंग को अधिक वजन से घटाकर समान वजन कर दिया और टारगेट प्राइस 3,207 रुपये तय किया।
कंपनी के शेयरों का हाल
टाइटन के शेयर आज 3,109.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 2.74% गिरा है। इस साल YTD में यह शेयर 21.10% चढ़ा है। सालभर में टाइटन के शेयरों में 47.16% की तेजी है। पांच साल में यह शेयर 270.48% चढ़ा है। टाइटन के शेयर का मैक्सिमम रिटर्न 72,668.15% का है। 23 साल में इसकी कीमत 4.27 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। यानी इस दौरान एक लाख का निवेश बढ़कर 7.28 करोड़ रुपये हो जाती।
About The Author






