रायपुर। रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बड़े भाई के सामने छोटे भाई की हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक को साथ में घूमने चलने के लिए कहा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बड़े भाई को भी
घटना रविवार शाम 6 बजे की है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना निवासी सुमीत तांडी अपने छोटे भाई विवेक तांडी के साथ शाम बाजार चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामुदायिक भवन के पास देवार मोहल्ला निवासी कृष्णा देवार उर्फ तोडू आया और विवेक तांडी को अपने साथ कहीं चलने के लिए कहने लगा।


हत्या के बाद लोगों में आक्रोश दिखा।
दोनों भाइयों पर किया था हमला
जब दोनों भाइयों ने मना किया तो कृष्णा देवार उर्फ तोडू गाली-गलौज करते हुए भड़क गया और हत्या की नीयत से विवेक तांडी के पेट में धारदार चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे सुमीत तांडी पर भी आरोपी ने चाकू से हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ में चोट आई।
घटना को मोहल्ले के लोगों ने देखा, जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल विवेक तांडी को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल सुमीत तांडी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कृष्ण देवार को गिरफ्तार कर लिया है।
About The Author


 
 
 
 
 




