रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयां मिलने के मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) के सिस्टम में कई खामियां आ गई थी, जिन्हें सुधारने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है। मंत्री ने कहा कि जो भी जांच या कार्रवाई की जा रही है, उसे जनता के सामने पारदर्शी रूप से रखा जाएगा।


स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मीडिया से चर्चा करते हुए।
जायसवाल ने बताया कि अमानक दवाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिन दवाओं में गुणवत्ता संबंधी खामियां पाई जा रही हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बाजार से हटाया जा रहा है।
ओफ़्लॉक्सासिन ऑर्निडाज़ोल टैबलेट के बैच पर CGMSC ने बैन लगाया है।
ओफ़्लॉक्सासिन ऑर्निडाज़ोल टैबलेट पर CGMSC ने लगाया था बैन
CGMSC ने “ओफ़्लॉक्सासिन ऑर्निडाज़ोल टैबलेट ” (Ofloxacin Ornidazole Tab) के एक विशेष बैच पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। रायपुर स्थित ड्रग वेयरहाउस ने सभी सरकारी अस्पतालों को यह दवा उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं।
जांच करने वालों पर एक्शन नहीं
स्वास्थ्य विभाग ने ओफ़्लॉक्सासिन ऑर्निडाज़ोल टैबलेट के बैच पर रोक लगा दी है। ड्रग वेयरहाउस ने सरकारी अस्पतालों को दवा का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिए हैं। दवा वेयरहाउस भिजवाने के लिए भी कहा गया है।
सीजीएमएससी दवा कंपनी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
About The Author


 
 
 
 
 




