कोपेडीही। पाटन। अम्लेश्वर। शिव वाटिका कालोनी में भगवान शंकर का प्राण प्रतिष्ठा भगवताचार्य पं. संजय दुबे जी के व्दारा पहले, पंडितों द्वारा षट्कर्म और दशविध स्नान (भस्म, मिट्टी, गोबर, गोमूत्र, दूध, दही, घी, सर्वोषधि, कुशोदक और शहद से स्नान) कराया गया, ताकि मूर्ति से किसी भी प्रकार के नकारात्मक संस्कारों को दूर कर सकारात्मक संस्कार स्थापित किया जा सके।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले दो दिनो तक लगातार धार्मिक कार्यक्रम चला, जिसमे शिव वाटिका सहित आसपास के नगरीकगण उपस्थित रहे। जिसके बाद आज भगवताचार्य पं. संजय दुबे जी वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमे शिव वाटिका कॉलोनी के अलावा आसपास गांव के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। शिव वाटिका के इस धार्मिक कार्यक्रम में कॉलोनी पूरा धर्म में रहा तथा भगवान शंकर की जयकारा से पूरा कॉलोनी गूंज रहा था।
शिवा वाटिका के निवासी रूपेश शर्मा ने बताया कि तीन दिनों का भव्य कार्यक्रम था जिसे भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है तत्पश्चात हवन के बाद भंडारा और रात में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About The Author


 
 
 
 
 




