पाटन। सांकरा। ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखते हुए सांकरा गांव में स्वास्थ्य शिविर का एक दिन आयोजन रखा। जिसमें ठाकुर पैथोलॉजी की डॉक्टर सृष्टि ठाकुर और उनकी टीम ने विभिन्न ग्रामीणों का इलाज एवं चेकअप किया।
ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने कहा कि बीमारियों की रोकथाम स्वास्थ्य के बारे में जागरूक लोग बीमारी होने से पहले ही उसके लक्षणों को पहचान सकते हैं और निवारक कर सकते है स्वास्थ्य जागरूकता से लोग स्वस्थ भोजन, व्यायाम और पर्याप्त नींद जैसी अच्छी आदतों को अपनाए। लोग उच्च कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप जैसी समस्याओं का जल्द पता लगाकर हृदय रोग और स्ट्रोक जैसे गंभीर हृदय संबंधी समस्याओं से बच सकते हैं।
डॉक्टर सृष्टि ठाकुर ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में लगातार ग्रामीण अपने स्वास्थ्य चेकअप कराने आए हैं जिसमें शुगर बीपी, पीलिया, थायराइड, सर्दी,खांसी,बुखार इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई तथा उन्हेंउचित सलाह और दवाइयां का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर सृष्टि ठाकुर, डॉक्टर थानेंद्र साहू, डॉक्टर हिमांशी राव उपस्थिति रही।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान सरपंच रवि सिंगौर,उपसरपंच रामशरण बंधे, महेन्द्र पारधी, शुभम जागड़े, कामता सिंगौर, संजय डहरिया, उत्तम सिंगौर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




