जांजगीर-चांपा :- जिले की बलौदा पुलिस ने 4 साल पुराने मर्ग प्रकरण से जुड़े सनसनीखेज़ हत्या मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद और पारिवारिक कलह इस हत्या की मुख्य वजह रही।
8 नवंबर 2020 को पंतोरा चौकी क्षेत्र के छाता जंगल इलाके से एक जला हुआ शव बरामद हुआ था। शव की पहचान ग्राम बगडबरी निवासी भुखल रोहिदास के रूप में हुई थी। उस वक्त पुलिस ने मामला मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा और आरोपी पकड़ से बाहर रहे।

ऐसे हुआ खुलासा :-
बीते 24 जुलाई को चकरभाठा थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी राजाबाबू खुंटे ने पूछताछ में सनसनीखेज़ खुलासा किया। उसने बताया कि अपने साथी पुरुषोत्तम खुंटे और महिला आरोपी राजिम उर्फ रजनी बाई के साथ मिलकर ही भुखल रोहिदास की हत्या की थी।
हत्या की वजह  :-
लिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक भुखल रोहिदास अपनी जमीन का बंटवारा करने से इंकार कर रहा था। इतना ही नहीं, शराब बेचने को लेकर भी उसका परिवार और अन्य लोगों से विवाद होता रहता था। इससे परेशान होकर उसकी ही बेटी राजिम उर्फ रजनी बाई ने षड्यंत्र रच डाला। उसने राजाबाबू और पुरुषोत्तम को पैसों का लालच देकर अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई।
हत्या का तरीका :-
आरोपियों ने पहले भुखल रोहिदास को शराब में चूहा मार दवा मिलाकर पिलाई। जब वह बेसुध हो गया, तो उसके सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया। पहचान छिपाने और घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। बाद में शव जंगल में जला हुआ मिला, जिससे पुलिस शुरू में इसे संदिग्ध हालात में मौत मानकर मर्ग दर्ज कर जांच कर रही थी।
पुलिस की कार्रवाई :-
लगातार जांच और नए सिरे से मिले सुरागों के आधार पर बलौदा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। राजाबाबू खुंटे, पुरुषोत्तम खुंटे और राजिम उर्फ रजनी बाई को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य मिटाना), 120 बी (षड्यंत्र), और 34 (सामूहिक अपराध) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




