ऑनलाइन गेमिंग पर भारत सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. यूजर्स को नुकसान पहुंचानेवाले तीन तरह के गेम्स पर सरकार बैन लगाने जा रही है. सरकार किसी भी ऐसे गेम की परमिशन देने के खिलाफ है, जो यूजर्स के लिए कोई खतरा पैदा करे, आजकल ऑनलाइन गेमिंग पर लोग जमकर दांव लगा रहे हैं. अगर देखा जाए तो ऑनलाइन गेमिंग की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. सट्टा गेम विभिन्न वेबसाइट्स के जरिये ऑनलाइन भी खेला जाता है. प्ले स्टोर पर जाकर सट्टा गेम्स के लिए उपयोग किये जानेवाले एप्लिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है.
आईटी मामलों के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत देश में तीन तरह के खेलों पर पाबंदी होगी. उन्हें खेलने और बढ़ावा देनेवालों का सजा होगी.केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि जिन गेम्स पर देश में पाबंदी लगाने की तैयारी हो रही है, उनमें तीन तरह के खेल हैं- 1. जिनमें सट्टेबाजी शामिल है, 2. जो यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं, और 3. जिसमें लत लगने का एक कारक शामिल है.
About The Author






