अम्लेश्वर। नगर पालिका अमलेश्वर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया, पश्चात स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सभा को संबोधित किया।
पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के संबंध में प्रकाश डाले साथ ही पार्षद गण भी संबोधित किया। विशिष्टजनों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के संबंध में प्रकाश डाले ध्वजा रोहण कार्यक्रम प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, सीएमओ श्रीमती गुप्ता, उप यंत्री प्रवीण साहू, ढालेंद्र ठाकुर, पार्षद नेता प्रतिपक्ष दीपक घिघोड़े, पार्षदगण डॉ आलोक पाल, घनश्याम साहू, राजू सोनकर,भेज सोनकर, ललिता कुमार साहू, खुबी राज सोनकर, डोमन यादव, रामेश्वरी ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत साहू यामिनी, मनोज यादव, सोहन निषाद, सुनीता सुखदेव साहू, नीलिमा मिंज, वरिष्ठ भाजपा नेता रामाधार साहू, महामंत्री कैलाश यादव सहित गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन उप यंत्री प्रवीण साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आसपास के स्कूली बच्चे भी शामिल हुए तथा आसपास के नागरिक उपस्थित थे।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




