अयोध्या नगर, दुर्गा नगर, बजरंग नगर में बारिश का पानी जाम, निकलना हुआ मुश्किल
काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। दो दिन पहले हुई बारिश से लगातार जल भराव की स्थिति बनी हुई अमलेश्वर के स्थान पर जल भराव की स्थिति बनने से कीचड़ और गंदगी फैल चुका है कई स्थानों पर लोग अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं पानी उनके घरों तक भी चला गया है।
अमलेश्वर के अयोध्या नगर निवासी मीनाक्षी देवी ने बताया कि पिछले 5 सालों से आवेदन दे रहे है, की बारिश के दिनों में रास्ता बंद हो जाता है जिससे आने-जाने में काफी तकलीफों को सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आगे बताया कि 50 साल से भी पुराने नाले को बंद करने के कारण इतना पानी भर जाता है। इस नाले में 250 एकड़ खेतों का पानी, पूरे गांव का गंदा पानी और 3-5 कॉलोनियों का पानी आता है। 2021 में इस नाले को बंद करने के कारण समस्या और बढ़ गई है। इससे पहले इतना पानी नहीं भरता था। यह समस्या अयोध्या नगर वार्ड नंबर 3 की है।
अयोध्या नगर के पास खुडमुड़ा रोड को जोड़ने वाली बायपास रोड में लबालब पानी भरने से आसपास रहने वालों को अपनी रोजमर्रा की जरूरत है लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 2 दिन तक हुई बारिश ने अमलेश्वर के कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखी जा सकती है बारिश का पानी नहीं निकलने से कीचड़ और गंदगी का आलम दिखाई दे रहा है।
अमलेश्वर के कुछ जगहों पर अयोध्या नगर, दुर्गा नगर, बजरंग चौक, सुभरन नगर आदि इलाकों में बारिश का पानी रुक जाता है जहां निवास करने वाले नागरिकों को घर से निकलने के लिए और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी घरों में भी घुस गया है। दुर्गा नगर का हाल बेहाल है जहां कहीं स्थान पर रोड और नालियां ही नहीं जैसे तैसे करके इन्हीं मार्गो से स्कूली बच्चे, दिहाड़ी मजदूर, ऑफिस लोग आते जाते है। बारिश के दिनों में आए दिन नागरिकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




