अमलेश्वर। अमलेश्वर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 खुडमुड़ा में खुलने वाले प्रस्तावित शराब दुकान के ठीक सामने लगातार दो दिनों से 24 घंटे धरने पर बैठे हुए हैं, खुडमुड़ा के नागरिक। उन्होंने एक मत होकर कहा कि अगर शराब दुकान खुलता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में आज अम्लेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी समर्थन मांगा है। धरना स्थल पर लगातार तीन दिनों से भीड़ बढ़ती ही जा रही है, जहां महिला पुरुषों की काफी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है अम्लेश्वर सहित आसपास गांव के नागरिक भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो चुके हैं।
 आज धरने स्थल पर लगभग 200 से अधिक की संख्या लोग थे। धरने स्थल पर आज पार्षद डॉ आलोक पाल, पार्षद श्री सोहन निषाद,पवन खंडेलवाल, गजाधर साहू, विकास सोनी, ओम प्रकाश साहू, ईश्वरी यादव, लीलाधर सोनकर, हेमलाल सोनकर, पुनीत सोनकर, कृष्णलाल सोनकर, रामकुमार सोनकर ग्राम अध्यक्ष, दिनेश निषाद, रेवा राम निषाद, परदेशी राम सोनकर, विनोद लहरी, नरसिंह यादव, रामकुमार सोनकर सहित आसपास नगर उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




