काला सच न्यूज़, रायपुर। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से अभी भी कई स्थानों से बारिश का पानी नहीं निकल पाया है जिससे जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई गली, मोहल्ले, रोड, रास्ते पर जल जमाव हो चुका था जो अब धीरे-धीरे निकल रहा है लेकिन अभी भी कई स्थानों पर विकट स्थिति बनी हुई है। कॉलोनी, गली मुहल्लों में भारी बारिश के कारण घरो तक में पानी घुस रहा है। दो दिन पहले हुई बारिश से कुशालपुर, बंजारी नगर में घरो के अंदर पानी घुस गया। इससे रहवासियों को बहुत समस्या और गन्दगी का सामना करना पड़ा।
पहाड़ी तालाब के सामने सड़क में बारिश के कारण जमा हुए पानी की निकासी ठीक तरह से नहीं होने कारण सड़क और नाले का पानी घर के अंदर आ गया था। जिससे वहां के रहवासियों में बहुत आक्रोश है। लोगो का यह कहना है की पहाड़ी तालाब में सौंदर्यीकरण और ओक्सिजोन बनने के बाद से कॉलोनी में जलभराव की समस्या बढ़ी है।
तालाब के सामने सड़क पर एकत्रित हुआ पानी तालाब में जाने के बजाय घरो में जा रहा है। क्योकि पानी का बहाव तालाब की तरफ न होकर कॉलोनी की तरफ है। जबकि सड़को में जमा पानी तालाब में जाने से यह स्थिति नहीं बनती। नाले भी गन्दगी से भरे पड़े है। नियमित रूप से होने वाली सफाई भी ठीक ढंग से नहीं हो रही है। गन्दगी के कारण साफ़ पीने का पानी भी लोगो को नहीं मिल रही है। अतः नागरिकों ने मांग की है कि अति शीघ्र समस्या का समाधान होना चाहिए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






