अम्लेश्वर। शिव महापुराण कथा के आज चौथे दिन जोरदार
भीड़ रही।अमलेश्वर डीही में पांच दिवसीय शिव महापुराण के आज चौथे दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रसंग पंडित कामता प्रसाद शरण ने अपने श्री मुख से सुनाया।
अमलेश्वरडीही के कबीर चौक में चले रहे श्री शिवमहापुराण कथा के आज चौथे दिन जोरदार भीड़ रही। आयोजक समिति द्वारा लगाया गया पंडाल छोटा पड़ जाने से श्रद्धालु पंडाल के बाहर भी शिव महापुराण कथा का आनंद लेते दिखाई दिए। आसपास के सड़क के आजू-बाजू,चबूतरा चौराहा, पर खड़े होकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की कथा का आनंद लिया।
आज के प्रसंग में पंडित कामता प्रसाद शरण ने भगवान शिव और माता पार्वती की विवाह का प्रसंग सुनाया उन्होंने बताया कि कैसे भगवान शिव की बारात में देवताओं के अलावा राक्षसगण और जीव जंतु सहित भगवान शिव की बारात निकली, बारात जैसे ही माता पार्वती के द्वार में पहुंची लोग आश्चर्यचकित रह गए की देवी देवताओं के अलावा राक्षस गण जीव,जंतु, सांप, हाथी घोड़े, गाय सभी भगवान शिव की बारात में शामिल थे। इस सुंदर प्रसंग को पंडित कामता प्रसाद शरण ने बहुत ही सरल शब्दों में वर्णन किया। इस प्रसंग में श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए और भगवान शिव और माता पार्वती विवाह की कथा को बड़े श्रद्धा पूर्वक और तन मन से सुने।
आयोजक समिति में उमेश साहू नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, भागी साहू, गिरजानंद साहू , गिरधर साहू ग्राम समाज कोषाध्यक्ष, तुलाराम साहू,ओमप्रकाश साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष, डोमन यादव पार्षद, चैन सिंह साहू, ग्राम समाज अध्यक्ष, संतराम साहू, महेश यादव, हुकुमचंद साहू, बलदाऊ साहू, लखन साहू और और कार्यकर्ता अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उनके बैठने की व्यवस्था बनाते हुए नजर आए।
About The Author






