बिलासपुर- राज्य महिला आयोग की 18वीं जनसुनवाई सोमवार को जलसंसाधन विभाग के प्रार्थना भवन में हुई। अध्यक्ष किरणमयी नायक समेत अन्य सदस्यों ने 31 मामलों की सुनवाई की। कुछ मामलों में समझौता कराया गया, तो कुछ को रायपुर में सुनवाई के लिए रखा गया।
एक मामले में पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ रहने वाले शिक्षक को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ से की गई है। महिला आयोग की जनसुनवाई में इस बार घरेलू हिंसा, वैवाहिक धोखाधड़ी और महिला उत्पीडऩ से जुड़े कई जटिल मामले सामने आए।
About The Author






