बिलासपुर। शहर के अलग-अलग इलाकों में हथियार लहराकर डर पैदा करने और मारपीट करने की चार घटनाएं सामने आने के बाद सिविल लाइन, चकरभाठा, सिटी कोतवाली और सकरी थाना पुलिस ने अभियान चलाया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तलवार-चाकू समेत कई धारदार हथियार जब्त किए। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने से न्यायालय तक पैदल परेड करवाते हुए जुलूस निकाला जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मिनीबस्ती-जरहाभाठा में सोमवार रात कुछ युवकों ने तलवार-चाकू और चापड़ लहराकर हंगामा मचाया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी कर मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम, विशाल डहरिया, शान्तनु, ईशु सूर्यवंशी और आकाश सूर्यवंशी को पकड़ा। इनके पास से एक चाकू, एक तलवार और तीन चापड़ बरामद हुए। सभी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज कर थाने से पैदल परेड निकालकर न्यायालय में पेश किया गया।
चकरभाठा वार्ड-09 में अजय उर्फ भालू वर्मा (25) लोहे की तलवार लहराकर राहगीरों को धमका रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और उसे दबोच कर तलवार जब्त कर ली। अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के मामले में जेएमएफसी बिल्हा की अदालत में पेश किया गया।
सदर बाज़ार चौक पर सैफूल हक उर्फ शैलू (28) ने धारदार चाकू से आने-जाने वालों को डराया-धमकाया। सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे मौके से पकड़ा और चाकू बरामद किया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाकर जेल भेजा गया।
सकरी की शराब दुकान पर राहुल माखीजा, मुरली माखीजा और अजय उर्फ अज्जू पृथवानी ने शराब के पैसे मांगने पर युवक शिवपूजन चौधरी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। सकरी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की संगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
About The Author






