यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं. जल्द ही उनका पुलिस में भर्ती का इंतजार खत्म होने वाला है. यूपी में इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही हैं. जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा और भर्ती से जुड़ी हुई सभी जानकारियों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा 15 जुलाई को प्रकाशित कर दिया जाएगा.यूपी पुलिस में इतने बड़े स्तर पर भर्ती इतिहास में पहली बार होगी. जल्द ही इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत तक इसके लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी. दरअसल इससे पहले यूपी पुलिस में करीब 35,757 पदों पर सीधी भर्ती होनी थी, जिसके लिए कार्यदायी संस्था का ही चयन नहीं हो पाया था.
यूपी में इतने बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती किए जाने की खबर उन युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है जो काफी समय से पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे थे. माना जा रहा है कि इस सीधी भर्ती के लिए करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी.
About The Author






