
Tata Altroz 2025 :- स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors 22 मई को अपनी 2025 Tata Altroz को लॉन्च करने वाली है. ध्यान देने वाली बात यह है कि पहली जनरेशन की Tata Altroz को लॉन्च करने के पांच साल बाद इसे एक बड़ा अपडेट दिया जा रहा है, और पावरट्रेन को छोड़कर, इस प्रीमियम Tata हैचबैक को व्यापक एक्सटीरियर और इंटीरियर अपग्रेड दिए गए हैं. यहां हम इस कार में किए गए पांच बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं.
(1) 10.25-इंच का बड़ा ड्राइवर डिस्प्ले :-
नई Tata Altroz फेसलिफ्ट में सबसे उल्लेखनीय अपग्रेड 10.25 इंच का नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. मौजूदा मॉडल में 7-इंच के पार्ट-डिजिटल, पार्ट-एनालॉग यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, यह बड़ा डिस्प्ले Tata Altroz फेसलिफ्ट के टॉप मॉडल में ही मिलने वाला है. बड़ी एचडी स्क्रीन मैप व्यू और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ आती है.
(2) नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील :-
नई Tata Altroz में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें ग्लॉस-ब्लैक पैनल है और बीच में एक इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो दिया गया है, जो सेगमेंट-ऊपर की Tata Nexon एसयूवी से लिया गया है. इस स्टीयरिंग व्हील में स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग क्रूज़, ऑडियो और फ़ोन कॉल के लिए कंट्रोल दिया गया है.
(3) कनेक्टेड टेल-लाइट्स :-
Tata Altroz की प्रतिद्वंद्वी Hyundai i20 में जहां टेल-लाइट्स को जोड़ने वाली क्रोम स्ट्रिप लगाई गई है, वहीं आने वाली Altroz फेसलिफ्ट में एक कदम आगे बढ़कर एक प्रोमिनेंट LED लाइट बार का फीचर दिया गया है, जो इसकी टेल लाइट्स को जोड़ती है और ‘T’ आकृति बनाती है. Maruti Suzuki और Toyota की कारें पारंपरिक जोड़ी टेल-लाइट्स के साथ आती हैं.
(4) इलुमिनेशन के साथ फ्लश टाइप डोर हैंडल :-
Tata Altroz फेसलिफ्ट में Tata Curvv जैसे ही फ्लश-टाइप डोर हैंडल इस्तेमाल किए गए हैं, जिनमें पुल-टाइप फ्रंट डोर हैंडल की जगह लाइट्स दी गई हैं. रियर सेक्शन की तरफ, Tata की इस कार में C-पिलर-माउंटेड डोर हैंडल दिए गए हैं.
(5) दो नए कलर विकल्प :-
Tata Altroz फेसलिफ्ट के साथ कुल पांच कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं. इनमें प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, एम्बर ग्लो और ड्यून ग्लो, जिनमें से अंतिम दो कलर विकल्प नए हैं. प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के साथ मिलने वाले डाउनटाउन रेड पेंट को बंद कर दिया गया है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm