
नई दिल्ली :- गूगल 20 मई, 2025 यानी आज रात को Google I/O 2025 इवेंट का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ बहुत सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है और नए प्रोडक्ट्स का ऐलान भी कर सकती है. इस इवेंट के आयोजन से ठीक पहले गूगल ने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए नोटबुकएलएम (NotebookLM) नाम का अलग से एक ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को एंड्रॉयड यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर और आईओएस डिवाइस के यूज़र्स एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
नोकबुकएलएम एक ऐसा ऐप है, जो यूज़र्स को उनके कई डॉक्यूमेंट्स जैसे पीडीएफ, टेक्स्ट फाइल्स या अन्य किसी डिजिटल कंटेंट को अपलोड करने और उनकी समरी को ऑडियो में बदलकर पॉडकास्ट के रूप में सुनने वाला फीचर प्रदान करता है. यह ऐप यूज़र्स को उनके डॉक्यूमेंट्स को पढ़ने की बजाय उसमें मौजूद जरूरी कंटेंट को ऑडियो में बदलकर किसी पॉडकास्ट की तरह सुनने वाला बना देता है. उसके बाद यूज़र्स उस कंटेंट को किसी ऑडियो या गाने की तरह चलते-फिरते भी सुन सकते हैं.
पहले इस सर्विस के लिए गूगल ने अलग से कोई ऐप लॉन्च नहीं किया था, लेकिन अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही ओएस वाले डिवाइस के लिए गूगल ने नोटबुकएलएम का अलग से ऐप लॉन्च कर दिया है. यह ऐप Android 10 या उससे ऊपर वाले एंड्रॉयड डिवाइस, iOS 17 या उससे ऊपर वाले डिवाइस और iPadOS 17 या उससे ऊपर वाले डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा.
नोटबुकएलएम के कुछ खास फीचर्स :-
गूगल लैब्स के प्रोडक्ड मैनेजर बायो वैंग ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस नए ऐप के बारे में बताया कि, NotebookLM ऐप का पहला वर्ज़न में प्लेटफॉर्म के कोई कोर फीचर्स मौजदू हैं. इसे यूज़र्स को सबकुछ कहीं भी आसानी से समझाने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले महीनों में इस ऐप में और भी कई फीचर्स को शामिल किया जाएगा.
वैंग ने इस ऐप के बारे में बताया, “चाहे आप एक स्टूडेंट हो या फिर कोई पेशेवर या कोई ऐसे इंसान जो बहुत सारी इंफोर्मेशन्स के साथ काम करते हैं, तो हम चाहते आपके लिए नोटबुकएलएम ऐप को आप अपने डिवाइस पर आसानी से एक्सेस कर सके.”
ऑडियो ओवरव्यूज़ को ऑफलाइन सुने: यह ऐप यूज़र्स को ऑडियो ओवरव्यूज़ को डाउनलोड करने का मौका देता है, ताकि वो इसे ऑफलाइन भी सुन सके. अगर यूज़र्स किसी ऐसे क्षेत्र में हैं, जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है या यूज़र्स अपना सेलुलर डेटा यूज़ नहीं करना चाहते तो भी नोटबुकएलएम ऐप में मौजूद ऑडियो ओवरव्यूज़ को सुन सकते हैं. यह बैकग्राउंड में चलता है और इस दौरान यूज़र्स अपने डिवाइस पर अन्य काम भी कर सकते हैं.
NotebookLM को कहीं से भी शेयर करें: यूज़र्स इस ऐप में कहीं से भी कंटेंट को शेयर कर सकते हैं. यूज़र्स किसी पीडीएफ फाइल्स से लेकर किसी ऐप ऐप को कंटेंट को सीधा इस ऐप में शेयर कर सकते हैं. इसके लिए यूज़र्स को सिर्फ उस कंटेंट के शेयर वाले ऑप्शन को क्लिक करना है और उसके बाद NotebookLM को चुनना है. उसके बाद वो कंटेंट नोटबुकएलएम ऐप में आ जाएगा, जिसे आप ऑडियो ओवरव्यू में बदल सकते हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm