हिन्दू धर्म में दान-पुण्य को जीवन का अभिन्न अंग माना गया है. व्रत, पूजा-पाठ जैसे शुभ कर्मों में दान का विशेष महत्व है, और ऐसा माना जाता है कि दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दान से भी बढ़कर गुप्त दान का महत्व है? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कुछ विशेष चीजों का गुप्त दान करता है, तो उसकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सकारात्मक बदलाव आते हैं, और एक गरीब व्यक्ति भी धीरे-धीरे अमीर बनने लगता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्रा के अनुसार, कुछ चीजों का गुप्त दान विशेष फलदायी होता है.
पहले जानें गुप्त दान का महत्व :-
दान-पुण्य तो हर कोई करता है, लेकिन गुप्त दान का अर्थ है ऐसा दान जो बिना किसी को बताए चुपचाप किया जाए. इसमें दान करने से पहले और बाद में किसी से भी इसका जिक्र नहीं किया जाता. गुप्त दान का तात्पर्य है कि दान करने की बात केवल आप तक ही सीमित रहे. शास्त्रों में तो यहां तक लिखा है कि गुप्त दान ऐसा हो कि यदि दाएं हाथ से दान किया जाए तो बाएं हाथ को भी खबर न हो. ऐसा दान निस्वार्थ भाव से किया जाता है और इसका फल भी अतुलनीय होता है.

इन चीजों का गुप्त दान बनाएगा धनवान :-
कुछ विशेष वस्तुएं हैं जिनका गुप्त दान करने से भाग्य में सुधार हो सकता है और धन प्राप्ति के मार्ग खुल सकते हैं…
तांबे का लोटा :- शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे या पात्र का गुप्त दान करने का फल दीर्घकाल तक मिलता है. किसी भी शिव मंदिर में तांबे के लोटे का गुप्त दान अवश्य करना चाहिए. यह दान आपकी मनोकामनाओं को पूर्ण करने में सहायक होता है.
आसन :- हर दिन अनेक लोग मंदिर जाते हैं और वहां बैठकर पूजा-पाठ करते हैं. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करते समय आसन पर बैठना आवश्यक माना जाता है. यदि आप किसी मंदिर में आसन का गुप्त दान करते हैं, तो जितने भी लोग उस पर बैठकर पूजा करेंगे, उस पूजा का कुछ पुण्य फल आपको प्राप्त होगा. यह दान आपके कर्मों को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.
माचिस :- यदि लगातार प्रयास करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है और जीवन में कष्ट बने हुए हैं, तो माचिस का गुप्त दान करें. इसके लिए आप किसी मंदिर में मंगलवार के दिन कुछ माचिस रखकर आ सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सफलता के मार्ग खुलते हैं.
दीपक :- आपने दीपदान के बारे में अनेक बातें सुनी, पढ़ी और देखी होंगी. बेहतर फोकस और स्पष्ट दृष्टि के लिए आप किसी मंदिर में दीपदान करें. आपको इसका अद्भुत लाभ नजर आएगा, लेकिन इस बारे में किसी से चर्चा न करें. यह दान आपके जीवन में प्रकाश लाता है और नकारात्मकता को दूर करता है.
नमक :- अक्सर देखा जाता है कि कई लोग किसी भंडारे या लंगर में दान करते हैं, लेकिन अगर वो नमक का दान करें और इसे गुप्त रखें, तो महा पुण्य प्राप्त होता है. नमक सस्ता भी होता है, इसलिए इस दान को अवश्य करें. यह दान करने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




