रायपुर।
- 👉 क्या आपका बच्चा आज कल चुप चाप सा रहता है …..?
 - 👉 क्या आपका बच्चा आज कल बाहर खेलने नही जाता ….?
 - 👉 क्या आपका बच्चा हर प्रश्न का उत्तर केवल हाँ या ना में देने लगा है ….?
 - 👉 अपने बच्चों में आ रहे इन परिवर्तन को देखिये !!
 - 👉 आप उनसे नियमित रूप से बात करते रहिये !!
 - 👉 अगर आप उनकी ओर ध्यान नही देंगे तो हो सकता है देर हो जाये !!
 - 👉 क्योंकि बच्चे को जो जानकारी चाहिए वो अगर घर से नही मिलेगा तो उसका उत्तर वह बाहर खोजने का प्रयास करेगा ।
 - 👉अगर आप चाहते हैं की आप का बच्चा औरों की तरह सामान्य व्यवहार करे तो आप वास्तु का लाभ ले सकते हैं !!
 
1) बच्चों के शयन कक्ष में हंसते हुए चित्र पूर्व की दीवाल में लगायें !!
2) बच्चों को पूर्व , इशान[उत्तर-पूर्व] या उत्तर के कमरे में सुलाएं ,इन कमरों में उनका व्यवहार बच्चों जैसा ही रहता है !!
3) बच्चों को कभी भी नेरित्य [दक्षिण -पश्चिम] कमरे में ना सुलाएं ,इन कमरों में सोने से बच्चों का व्यवहार बड़ों के जैसा हो जाता है !!
4) अगर घर के बड़े सदस्य भी किसी घटना की वजह से उदास रहने लगे हैं तो निचे दिए हुए हंसते हुए चित्र को पूर्व की दीवाल में लगायें !!

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




