
काला सच न्यूज़, रायपुर। जय श्री राम प्रशिक्षण एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में जय श्री राम नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रतिदिन ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कौशल्या माता विहार सेक्टर 13 रायपुर से तिरंगा यात्रा निकाला गया.
जिसमे संरक्षक राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष ( पूर्व सैनिक)पन्ना लाल सिन्हा सहित लगभग 50 बच्चों के साथ वर्धमान नगर, अमलीडीह, गुलाब नगर, होते हुए देवपुरी से वापस कौशल्या माता विहार, से लगभग 10 कि. मी.पदयात्रा मे भाग लिए l इससे पूर्व विगत 05 दिनों से सुबह प्रभात फेरी की तरह तिरंगा यात्रा इस संस्थान के द्वारा विभिन्न स्थानों पर निकाला गया.
इसी क्रम में धर्मनगर,हरि भूमि प्रेस, छत्तीसगढ़ नगर, राधाकृष्ण मंदिर, संजय नगर, सुदामा नगर टिकरापारा नंदी चौंक से सिद्दार्थ चौंक समाप्त नरैया तालाब जय श्री राम गार्डेन मे ध्वजारोहण स्थल टिकरापारा मे सुबह 07 : 00 बजे राष्ट्र गान के साथ हुई.
जिसमे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बनाने मे भागीरथ प्रयास, अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. उदयभान सिंग चौहान थे l साथ मे टिकरापारा और संजय नगर के दोनों पार्षद तथा संस्थान के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm