
खरगोन :- मध्य प्रदेश की धरोहरों में एक ऐसा मंदिर भी है, जिसके गर्भगृह में विराजमान है 10 फीट ऊंचा शिवलिंग भोपाल के भोजपुर मंदिर के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे विशाल शिवलिंग. खरगोन जिले के ग्राम चोली में स्थित यह गौरी सोमनाथ मंदिर, न केवल अपने आकार बल्कि अपनी आस्थाओं, किवंदंतियों और ऐतिहासिक रहस्यों के लिए भी जाना जाता है.
कहा जाता है कि इस शिवलिंग को सिर्फ सगे मामा-भांजे ही अपनी बाहों में समेट सकते हैं बाकी कोई भी आज तक ऐसा नहीं कर पाया.
क्या सच में 5000 साल पुराना है यह मंदिर…?
मंदिर के पुजारी गुलाबसिंह ठाकुर और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह मंदिर पांडव काल का है. मान्यता है कि पांडवों ने वनवास के दौरान यहां रुककर शिवलिंग की स्थापना की थी. हालांकि, पुरातत्व विभाग के सर्वे के अनुसार, यह परमार कालीन निर्माण है लेकिन आस्था और जनश्रुति में आज भी इसका पांडवकालीन स्वरूप जीवित है.
शिवलिंग का रहस्य :-
गांव के बुजुर्ग गौरव ठाकुर बताते हैं कि अब तक सैकड़ों लोग इस विशाल शिवलिंग को बाहों में भरने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अपने दोनों हाथ मिलाने में नाकाम रहे हैं. अचरज की बात यह है कि अगर कोई सगा मामा और भांजा साथ में कोशिश करें तो वे इसे पकड़कर हाथ मिला लेते हैं. इसी वजह से मंदिर को “मामा-भांजा मंदिर” भी कहा जाता है.
औरंगजेब का हमला और फिर जीर्णोद्धार :-
इतिहासकारों के अनुसार, मुगल काल में औरंगजेब की सेना ने इस मंदिर पर हमला किया, जिसमें सभा मंडप को खासा नुकसान पहुंचा. बाद में 17वीं शताब्दी में रानी कृष्णा बाई होलकर, जो कि अहिल्या बाई की सास थीं, ने इसका जीर्णोद्धार करवाया. उन्होंने सभामंडप की दीवारों पर रासलीला के अद्भुत चित्र भी बनवाए, जो आज भी यहां के दर्शनीय आकर्षण हैं.
राज्य संरक्षित स्मारक, लेकिन अब भी उपेक्षित :-
वर्ष 2012 में पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया. इसके चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण तो हुआ, लेकिन मंदिर के संरक्षण और प्रचार की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं हुए हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर का जीर्णोद्धार और पर्यटन के मानचित्र पर इसे स्थान देना जरूरी है. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं और देखरेख के अभाव में यह ऐतिहासिक धरोहर टूट-फूट की कगार पर है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm