
खरोरा सड़क दुर्घटना :- छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सीएम विष्णुदेव साय ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोग घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ :-
CM साय ने आगे लिखा, संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
इन्होंने भी जताया शोक :-
इससे पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, रायपुर जिले के सारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हो रहा है. महिलाओं और बच्चों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना मिली है.
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी खरोरा सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा , ”कल देर रात खरोरा के समीप बंगोली गांव में हुई भीषण सड़क दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. इस दुर्घटना में अब तक 17 लोगों के निधन की हृदयविदारक सूचना मिली है. ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं. शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि हताहत परिवारों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराएं.” छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क हादसा रायपुर-बलौदाबाजार राजमार्ग पर एक ट्रेलर और ट्रक के टकराने से हुआ. बताया जा रहा है कि खरोरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बंगोली गांव में यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक पारिवारिक समारोह से लोग लौट रहे थे.
खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 12, 2025
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm