काला सच न्यूज़, रायपुर। कर्मा विद्या मंदिर के बच्चों ने सीजी के 10वीं 12वीं के परिणाम में शानदार पर प्रदर्शन किया और स्कूल का नाम रोशन किया। इनके सब प्रतिशत प्रदर्शन से शाला परिवार का मस्त गर्व से ऊंचा हो गया है।
विगत दिनों छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं का परिणाम घोषित किया जिसमें कर्म विद्या मंदिर फाफाडीह के बच्चों ने शत प्रतिशत प्रदर्शन करते हुए पालकों तथा शाला प्रबंधन अपने आप को गौरवानित महसूस कर रहा है। उनके प्रदर्शन से ही पता चलता है की कर्म विद्या मंदिर की पढ़ाई बहुत उच्च स्तर की है।
सीजी बोर्ड के परिणाम में 10 वीं मे गगन साहू 89.66%, भावना नाग 89.66%, रिया यादव 87.16%, टीना ध्रुव 85.5%, गीतिका महानंद 85.16%, दुशिता साहू 84.5% ने प्राप्त किया। वही 12 वी मे कामर्स संकाय मे रिंकी धीवर ने 74.4%, मंगल निषाद 73.4%, दुर्गेश्वरी साहू ने 71% प्राप्त हुए।
इनकी सफलता मे शाला समिति के समिति के संरक्षक और आरडीए के अध्यक्ष नंदकुमार साहू, समिति के उपाध्यक्ष काशीराम साहू, सचिव पुनित राम साहू, कोषाध्यक्ष बलराम साहू, सदस्य शंकर साहू, यशवंत साहू, पवन साहू तथा प्राचार्य श्री मति बी भारती तथा समस्त शिक्षक गण ने बच्चों की तारीफ की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






