काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 07 श्री छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबीराज सोनकर द्वारा लगातार अपने वार्ड में बहनों की शादी में कन्यादान सहायता राशि 5000/- देकर परिवार जनों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिसे पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने स्वयं उपस्थिति होकर शानदार पहल की सराहना किया।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कन्यादान महादान होता है जिसमें हमारे पार्षद खुबीराज ने लगातार अपने वार्ड में जो सराहनीय कदम उठाए हैं काबिले तारीफ है समाजसेवा जन सेवा की मिसाल बन रही है।
छत्रपति वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद खूबी राज सोनकर ने पार्षद बनने से पहले ही कहा था कि जिस किसी भी निर्धन कन्या का विवाह उसके वार्ड में होगा,उसे वह सहायता राशि के रूप में 5000 रुपए प्रदान करेंगे इसी क्रम में आज नवी बार कन्यादान की राशि प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से यह एक छोटी सी मदद है।
इस अवसर पर दयानंद सोनकर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अमलेश्वर, रेवती सोनकर पुर्व जनपद सदस्य, मोहन साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा पाटन, अजित ठाकुर वरिष्ठ नेता, बबिता सोनकर, भुनेश्वरी सोनकर,सतानंद सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, नागेश सोनकर, नकुल सोनकर,सागर सोनकर , देवनारायण सोनकर, अजय यादव, अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






