काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। सुशासन त्यौहार के अंतर्गत अमलेश्वर पालिका को मिले कुल 253 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में 46 शिकायत एवं 207 मांग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुई है। नगर पालिका कार्यालय में इन आवेदनों की समीक्षा कर अधोसंरचना मद से मांग के अनुरूप विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
विगत दिनो हुई एक बैठक में सांसद विजय बघेल नें कहा कि अधोसंरचना मद में स्वीकृत तीन करोड़ के विकास कार्यों का लाभ जनता को शीघ्र लाभ प्राप्त होगा। सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका अमलेश्वर द्वारा नव गठित निकाय होने के कारण विभिन्न समग्र विकास की योजनाएं बनायी जा रही है।
सुशासन तिहार कार्यक्रम के तृतीय चरण अंतर्गत प्रथम समाधान शिविर का आयोजन कार्यालय नगर पालिका में 7 मई को आयोजित किया गया। जिसमें आम जनमानस ने उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। समाधान शिविर में नगर पालिका द्वारा निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी दी गयी।
नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पालिका के अधिकारी कर्मचारियों सहित इसमें सहभागिता देने वाले आम जनता को बधाई दी।
श्री सोनकर ने कहा कि हम कदम से कदम मिलाकर अमलेश्वर में विकास की नई गाथा लिखेंगे। मुलभूत सुविधाओं के सुदृढीकरण पर जोर देते हुए शीघ्र ही विकास कार्यो की नई योजनाएं बनाकर नगर का विकास किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता सहित पार्षद डॉ. आलोक पाल, राजू सोनकर, सोहन निषाद, घनश्याम प्रसाद साहू, श्रीमती रामेश्वरी ठाकुर, खुबीराम सोनकर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






