राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम मोदी :- इंडियन आर्मी की पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बारे में पूरी जानकारी दी। साथ ही भारत-पाकिस्तान युद्ध होने की संभावना पर आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस बीच पाकिस्तान पर इंडियन एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने 8 मई, सुबह 11 सर्वदलीय बुलाई बैठक है। सरकार की तरफ़ से राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और किरेन रिजिजू रहेंगे।
देश के 18 एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन बंद :-
इधर पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए भारत ने 7 राज्यों के 18 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। इनमें से बड़े एयरपोर्ट श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं।
- ~Air India ने 9 शहरों के लिए लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट।
- ~Indigo ने 11 शहरों की सभी फ्लाइट्स 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द कीं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।
- ~स्पाइसजेट ने 6 शहरों की सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द कीं। ये शहर हैं- लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर।
- ~10 मई तक इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एयरलाइंस हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।
#6ETravelAdvisory: Following aviation directives, flights to/from these cities remain cancelled until 10 May, 0529 hrs. Please check your flight status here https://t.co/ll3K8PwtRV. For rebooking or refunds, visit https://t.co/51Q3oUe0lP. We are here to support you! pic.twitter.com/sLHHzIZ99w
— IndiGo (@IndiGo6E) May 7, 2025
इंडिगो ने 11 शहरों की फ्लाइट्स 10 मई तक कैंसिल की :-
इंडिगो एयरलाइंस ने 11 शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। ये शहर हैं- जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।
स्पाइसजेट ने 6 एयरपोर्ट्स की उड़ानें 7 मई तक रद्द कीं :-
स्पाइसजेट ने लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर के लिए आने-जाने वाली फ्लाइट्स 7 मई तक कैंसिल कर दी है। एयरलाइंस ने एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले पैसेंजर्स से फ्लाइट स्टेटस चेक करने को कहा है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






