
नई दिल्ली :- केदारनाथ मंदिर में पहली बार यात्रा के शुरू दिन से ही टोकन व्यवस्था से बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं। अब तक दर्शनों के लिए भक्तों को कड़ाके की ठंड में लाइन में कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता था, कई बार यात्रियों की खड़े खड़े तबियत भी बिगड़ जाती थी। जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया।
शुक्रवार से श्री केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। बाबा केदार के दर्शनों के लिए लगने वाली भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने इस साल टोकन व्यवस्था लागू की है। पहले दिन देशभर से आए दर्शन करने आए यात्री टोकन व्यवस्था से हो रही दर्शन के लिए पहुंचे।
केदारनाथ मंदिर में दर्शनों के लिए अब तक लाइन लगाई जाती है। यह लाइन कई किमी लंबी तक हो जाती थी। जो मंदिर से कई बार बेस कैंप तक लगी रहती थी। लाइन में भक्तों को कई घंटे इंतजार करना पड़ता था। जबकि बर्फबारी होने या बारिश होने पर भी भक्त लाइन में ही खड़े रहते थे, और इस दौरान कई बार यात्रियों की तबीयत बिगड़ने से कई घटनाएं भी हुई।
इन सबको देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने केदारनाथ संगम के पास जो कि मंदिर से लगभग एक किमी दूर हेलीपैड के पास बेस कैंप में जो कि लगभग मंदिर से एक किमी दूरी पर है, यहां से यात्रियों को टोकन दिए जा रहे हैं, जिससे यात्री तय समय पर ही लाइन में लग रहे हैं। इस व्यवस्था को लेकर यात्रियों में भी भारी खुशी है।
टोकन व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तारीफ :-
देहरादून से केदारनाथ आए शुभ कुमार ने कहा कि टोकन व्यवस्था से भीड़ काबू में रही, जिससे वे आसानी से दर्शन कर पाए। छत्तीसगढ़ से आई डॉ. दीपिका ने बताया कि टोकन व्यवस्था होने से उन्हें सुबह से लाइन में नहीं लगना पड़ा और निर्धारित टाइम स्लॉट पर वे आसानी से दर्शन कर पाए। गाजियाबाद और मुरादाबाद से आए श्रद्दालुओं ने भी टोकन व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तारीफ की वहीं जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए देश दुनिया से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का यात्रा अनुभव सुखद एवं सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंदिर परिसर के प्रवेश से पहले ही हेलीपैड के समीप टोकन सिस्टम लगाया गया है, ताकि दर्शनों से पहले ही यात्री को उसके नंबर की जानकारी मिल जाए, इस बीच यात्री केदारपुरी घूम सकेंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm